Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK Match: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, शुभमन गिल ने की नेट प्रैक्टिस

IND vs PAK Match: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, शुभमन गिल ने की नेट प्रैक्टिस

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs PAK Match: वर्ल्ड कप में भारत अपना तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। यह हाई-वोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले 12 गुरुवार को शुबमन गिल (Shubman Gill) ने नेट प्रैक्टिस की। जो भारतीय टीम के नजरिए से राहत पहुंचाने वाली खबर है।

पढ़ें :- ICC Test Ranking: एडिलेड टेस्ट से पहले जायसवाल और कोहली का हो गया नुकसान; जो रूट की पोजीशन खतरे में

दरअसल, भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) का यह साल बेहद शानदार रहा है। इस साल उनका बल्ला आग उगल रहा है, लेकिन डेंगू के चलते गिल वर्ल्ड कप में भारत के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाये हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनका फिट होना बेहद जरूरी माना जा रहा है। इसकी एक वजह यह भी है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। वहीं, पाकिस्तान से मैच से पहले शुबमन गिल का प्रैक्टिस में शामिल होना सकारात्मक संदेश देता है।

गिल के लिए रखा गया स्पेशल प्रैक्टिस सेशन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन ने गुरुवार को मोटेरा में करीब एक घंटे तक बैटिंग की प्रैक्टिस की। उनके लिए स्पेशल बैटिंग सेशन रखा गया था। हालांकि, उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलेंगे या नहीं, यह उनकी ताजा स्थिति पर निर्भर करेगा।

पढ़ें :- रोहित शर्मा के साथ शुबमन गिल भी दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार; जानें- किसका टीम से कटेगा पत्ता
Advertisement