IND vs PAK World Cup Match: आखिर वो दिन आ ही गया जिसका इंतजार दो सबसे कड़े प्रतिद्वंदी देश की क्रिकेट टीम्स आमने-सामने होंगी। इस दौरान क्रिकेट का जुनून सातवें आसमान पर होगा और स्टेडियम खचाखच भरा होगा। हम बात कर रहे हैं आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच की। वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले हैं। जिसमें हर एक गेंद और हर एक शॉट फैंस के दिल की धड़कनों को बढ़ा देता है। मैच की टिकट पहले ही बिक चुकी हैं, ऐसे में हर कोई स्टेडियम में इस बड़े मैच को नहीं देख पाएगा। हालांकि हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे वर्ल्ड कप मैच का मजा उठा पाएंगे।
पढ़ें :- भारत ने 47 गेंदों में पाकिस्तान को धमाकेदार अंदाज में चटाई धूल,कमलिनी ने खेली 44 रनों की विस्फोटक पारी
भारत बनाम पाकिस्तान, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को दोपहर दो बजे से शुरू होगा। इस मैच में पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अपने उस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी, जिसमें उसने वनडे वर्ल्ड के इतिहास में भारत को एक बार नहीं हराया है। दूसरी तरफ भारतीय टीम अपने इस शानदार रिकॉर्ड का कायम रखना चाहेगी। वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो 1992 से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान का सात बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें भारत की जीत का प्रतिशत 100% रहा है। जबकि पाकिस्तान की टीम हर बार हार झेलती आयी है।
हालांकि, दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक सभी वनडे मैचों की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 134 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान 73 मैच जीता है। जबकि भारत को 56 मैचों में जीत मिली। वहीं, 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार 14 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मैच लाइव-टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकता है। मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।