Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs PAK Playing-11: कल खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच, ऐसी होगी प्लेइंग-11

IND vs PAK Playing-11: कल खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच, ऐसी होगी प्लेइंग-11

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs PAK World Cup Match Playing-11: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सबसे बड़े हाई-वोल्टेज मैच के लिए काउंट-डाउन शुरू हो चुका है। अब कुछ ही घंटों का इंतजार रह गए है। जिसके बाद सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसको लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं। इस मैच में शुबमन गिल के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन हम आपको मैच से पहले भारत की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताएंगे।

पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले 12 गुरुवार को शुबमन गिल (Shubman Gill) को नेट प्रैक्टिस करते देखा गया। उन्होंने मोटेरा में करीब एक घंटे तक बैटिंग की प्रैक्टिस की। उनके लिए स्पेशल बैटिंग सेशन रखा गया था। गिल का इस साल बल्ला आग उगल रहा है, और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का रिकॉर्ड बेहद शानदार है।ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उनका फिट होना बेहद जरूरी माना जा रहा है। अगर वह फिट होते हैं तो निश्चित तौर पर कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे। वह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनते तो ईशान किशन को मूका मिलेगा।

मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पाण्ड्या के कंधों पर होगी। इसके अलावा स्पिनर्स के रूप में रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव का खेलना लगभग तय है। कप्तान तीन तेज गेंदबाजों के साथ अहमदाबाद में उतर सकते हैं। इस मैच में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए शमी का अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का खेलना तय है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल/ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल
Advertisement