IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच (India vs South Africa, 2nd Test) 3 जनवरी 2024 से केपटाउन (Cape Town) में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के लिए सीरीज बचाने की चुनौती होगी और मैच को हर हाल में जीतना होगा, क्योंकि टीम पहला मैच पारी और 32 रन से हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में करो या मरो के इस मैच में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं कि दूसरे टेस्ट में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है?
पढ़ें :- IND vs SA 2nd Test : साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 पर सिमटी, भारत को मिला 79 रनों का लक्ष्य
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच, (India vs South Africa, 2nd Test) 3 जनवरी 2024 से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम (Newlands, Cape Town) में खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के प्लेइंग-11 में बदलाव करने की सोच सकते हैं। जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल या शुबमन गिल में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है। ये दोनों ही पहले टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए थे। टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया जा सकता है।
इसके अलावा गेंदबाजी में तीन बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अगले मैच में रवीन्द्र जडेजा की वापसी कर सकते हैं, नेट प्रैक्टिस के दौरान वह गेंदबाजी करते नजर आए हैं। ऐसे में आर. अश्विन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले टेस्ट में खूब रन लुटाए थे, जिसके बाद दोनों बाहर किए जाने की पूरी संभावना है। तेज गेंदबाज के तौर पर आवेश खान और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल/शुबमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान।