Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

IND vs SA 4th T20I : आज सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और चौथा मैच आज शुक्रवार 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इससे पहले बुधवार को खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने मेजबान को 11 रनों से मात देकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली थी। अब टीम इंडिया की नजर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने पर होगी। दूसरी तरह साउथ अफ्रीकी टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। आइये जानते हैं, भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा टी20आई मैच कब और कहां खेला जाएगा, और मैच कहां लाइव देख सकेंगे?

पढ़ें :- iPhone 16 Price Cut : कुछ ही महीनों में आईफोन 16 हुआ सस्ता! चेक करें लेटेस्ट प्राइस

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथा टी20आई मैच कब खेला जाएगा? 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथा टी20आई मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथा टी20आई मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथा टी20आई मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथा टी20आई मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथा टी20आई मैच भारतीय समयानुसार, 15 नवंबर को शाम 8.30 बजे से शुरू होगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथे टी20आई मैच को किस टीवी चैनल पर लाइव देख पाएंगे? 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथे टी20आई मैच को भारत में स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स टीवी चैनलों पर लाइव देख सकते हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथे टी20आई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर उपलब्ध होगी?

पढ़ें :- Cyber ​​Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, चौथे टी20आई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

टी20आई में भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैचों का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या रहा है?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 29 टी20आई मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से 17 जीतों के साथ भारत आगे है, जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 12 मैच ही जीत पायी है। एक मैच बेनतीजा रहा।

Advertisement