IND vs SA: भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) की शुरूआत होगी। आईपीएल 2022 के बाद ये पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। हालांकि, इस सीरीज के शुरूआत होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। चोटिल होने के कारण केएल और और कुलदीप यादव बाहर हो गए हैं।
पढ़ें :- पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका; स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर
वहीं, पहले से ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीम बुमराह को आराम दिया गया है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का नेतृत्व ऋषभ पंत कर रहे हैं। वहीं, अगर पुराने आंकड़ों पर गौर करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में भारत का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है।
बता दें कि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 9 तो साउथ अफ्रीका ने 6 मैच जीते हैं। मगर जब बात भारत में इन दोनों टीमों की भिंड़त की आती है तो टीम इंडिया काफी पीछे रह जाती है। 2015 से लेकर अभी तक भारत ने अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें तीन बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारत का घर में इस टीम के खिलाफ जीत का प्रतिशत 25 जो अन्य टीमों के मुकाबले सबसे कम है।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक।