India vs South Africa Under-19 Womens T20 World Cup Final Highlights: मलेशिया में खेले जा रहे अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 9 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारत लगातार दूसरी बार अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का विजेता बन गया है। इससे पहले टूर्नामेंट के ओपनिंग एडिशन में शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने खिताब अपने नाम किया था।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के हाईलाइट्स पर नजर डालें तो इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम 20 ओवर में 82 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। साउथ अफ्रीका के लिए मीके वान वूर्स्ट ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसौदिया को दो-दो विकेट मिला। इसके अलावा, शबनम शकील को एक विकेट मिला।
दूसरी पारी में 83 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को जी कमलिनी (विकेटकीपर) और गोंगाडी तृषा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 36 रन की साझेदारी हुई। कमलिनी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद तृषा ने सानिका चालके के साथ मिलकर टीम को 11.2 ओवर में लक्ष्य तक (84/1) पहुंचाया। तृषा 44 और सानिका 22 रन बनाकर नाबाद लौटीं।