नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अप्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। दिनेश कार्तिक के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी टी20 टीम में जगह दी गई है। कार्तिक के साथ-साथ अन्य नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों का भी ध्यान रखा गया है।
पढ़ें :- ICC Test Rankings 2025 : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उठापटक, यशस्वी चमके, ट्रेविस हेड फिसले
3बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी ने युवा खिलाड़ियों का टी20 सीरीज के लिए विशेष ध्यान रखा है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के शानदार गेंदबाज आवेश खान, सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल को भी जगह मिली है।
टी20 टीम- केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक