IND vs SA Predicted XI : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज शाम गकेबेहरा में खेला जाएगा। जिसको जीतकर भारतीय टीम ने 2-0 से अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी, जबकि मेजबान की नजर सीरीज में 1-1 से बराबरी पर होगी। हालांकि, दूसरे मैच में दोनों ही टीमों के कप्तान प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: तीसरे टी20आई में भारतीय टीम से दो खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय; इनको मिलेगा मौका
दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20आई मैच गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच के समय तेज हवाएं चलने और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। ऐसे में दोनों टीमें एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं। अगर कप्तान सूर्यकुमार यादव गकेबेहरा की कंडीशन को ध्यान में रखकर प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हैं तो रवि बिश्नोई या फिर वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ेगा। वहीं, यश दयाल या रमनदीप सिंह के पास डेब्यू का मौका होगा।
साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो पहले मैच में मिली हार के बाद टीम में दो बदलाव की संभावना है। जिसमें पैट्रिक क्रूगर और नकाबायोमज़ी पीटर बेंच की शोभा बढ़ते हुए नजर आएंगे। वहीं, रीज़ा हेंड्रिक्स और ओटनील बार्टमैन को मौका मिल सकता है। बता दें कि गकेबेहरा में दोनों टीमों के बीच अब तक एक ही टी20आई मैच खेला गया है। जिसमें साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
साउथ अफ्रीका और भारत की संभावित XI
साउथ अफ्रीका की संभावित XI : रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन।
पढ़ें :- कप्तान सूर्या की सिर्फ एक गलती टीम इंडिया को पड़ गयी भारी; जानें- कहां पलटा मैच
भारत की संभावित XI : संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।