Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA: टीम इंडिया के फेल हुए सभी धुरंधर बल्लेबाज, श्रेयस अय्यर ने बनाया सबसे ज्यादा रन

IND vs SA: टीम इंडिया के फेल हुए सभी धुरंधर बल्लेबाज, श्रेयस अय्यर ने बनाया सबसे ज्यादा रन

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैचों की सीरीज का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 40 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 21 गेंदों पर 30 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st Test : रोहित के बाद गिल भी पहले टेस्ट से बाहर! इन दो खिलाड़ियों की होगी 'वाइल्ड कार्ड एंट्री'

वहीं, हर्षल पटेल नौ गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि, टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं, टीम इंडिया ने बल्लेबाजी की लेकिन ऋतुराज गायकवाड एक बार फिर फेल हो गए। पिछले मैच में ऋतुराज 23 रन बना सके थे। इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी निभाई।

इस दौरान ईशान ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। इसके बाद ईशान किशन भी कुछ कमाल नहीं कर सके और 34 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, ऋषभ पंत और उपकप्तान हार्दिक पांड्या मैच में फेल साबित हुए। हालांकि श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारी खेली।

श्रेयस 35 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दिनेश कार्तिक और हर्षल पटेल ने सातवें विकेट के लिए 18 गेंदों पर 36 रन की नाबाद साझेदारी की। कार्तिक 21 गेंदों पर 30 रन और हर्षल नौ गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका; स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर
Advertisement