Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA T20I Series: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब-कहां खेली जाएगी टी20 सीरीज? शेड्यूल से लेकर स्क्वाड तक, जानें- सब कुछ

IND vs SA T20I Series: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब-कहां खेली जाएगी टी20 सीरीज? शेड्यूल से लेकर स्क्वाड तक, जानें- सब कुछ

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA T20I Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है। जहां पर भारत को मेजबान के खिलाफ चार टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम का ऐलान कर दिया है। विजयकुमार वैशाक और रमनदीप सिंह को इस दौरे के लिए पहली बार भारतीय खेमे का हिस्सा बनाया गया है। आइये, साउथ अफ्रीका बनाम भारत, टी20आई सीरीज के शेड्यूल, स्क्वाड और ब्रॉड कास्ट समेत बाकी डिटेल्स को जान लेते हैं-

पढ़ें :- IND vs AUS: विराट कोहली के शतक के साथ भारत ने घोषित की पारी, ऑस्ट्रेलिया को दिया 534 रन का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, टी20आई सीरीज के फुल शेड्यूल

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, चार टी20आई मैचों की सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 10 नवंबर को गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क और तीसरा मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। सीरीज के शुरुआती तीन मैच भारतीय समयानुसार, रात 9 बजे 30 बजे से शुरू होंगे। वहीं, सीरीज का आखिरी व चौथा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, 15 नवंबर को सुबह 5:30 बजे से खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, टी20आई सीरीज का ब्रॉड कास्ट

साउथ अफ्रीका बनाम भारत, चार टी20आई मैचों की सीरीज को भारत में स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल में देखा जा सकेगा। इसके अलावा, सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान ,यश दयाल।

Advertisement