नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने श्रीलंका के दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज में खेलना है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं की समिति ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान बनाते हुए टीम का एलान किया है जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उप कप्तान बनाया गया है। इन दोनो के नेतृत्व में खेलने जाने वाली टीम इस प्रकार है।
पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती
टीम:— शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्रा सिंह चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया। नेट गेंदबाज – इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरनजीत सिंह