नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने एक ट्वीट शेयर किया है और बताया है कि इस मैच में किन तीन भारतीय क्रिकेटरों पर नजर होगी। जाफर की इस फोटो में सलमान खान, शाहरुख खान और दर्शील सफारी नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
Players to watch out for tomorrow
#SLvIND pic.twitter.com/FFbc0Tx5Nj — Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 19, 2021
एक फोटो फिल्म ‘करन-अर्जुन’ की है, जिसमें सलमान और शाहरुख दिख रहे हैं और दूसरी फोटो फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की है, जिसमें दर्शील सफारी दिख रहे हैं। तारे जमीन पर फिल्म में दर्शील के कैरेक्टर का नाम ईशान था, ऐसे में जाफर का इशारा ईशान किशन की ओर है। जबकि सलमान और शाहरुख की फोटो से जाफर का इशारा हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की तरफ है।
पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त