नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल खेला गया। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
पढ़ें :- शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे। भुवनेश्वर ने अपने तीन ओवर में केवल 12 रन ही दिए। इस दौरान हालांकि उन्होंने एक नो बॉल भी फेंकी , जोकि 2016 के बाद से वनडे में उनकी पहली नो बॉल है।
भुवनेश्वर ने टीम के पांचवें ओवर की पहली गेंद नो बॉल के रूप में फेंकी। भुवी ने वनडे में 3093 गेंदें फेंकने के बाद पहली बार नो बॉल डाली है। हालांकि उनके इस नो बॉल पर सलामी बल्लेबाज मिनोद भानुका कोई बड़ा शॉट नहीं खेल पाए। भानुका इस बॉल को मिड विकेट के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन वह बीट हो गए।
पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त