IND vs SL Asia Cup Match: एशिया कप 2023 का आयोजन श्रीलंका में करवाने की आलोचना होने लगी है, टूर्नामेंट के कई मैच बारिश के कारण बुरी तरह प्रभावित रहे हैं। जबकि अगले बाकी मैचों पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि टूर्नामेंट के फाइनल के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है यानी अगर फाइनल मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहता है तो ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम में शेयर की जाएगी। ऐसे में आइये आंकड़ों से समझते हैं कि सुपर-4 के बाकी बचे मैच रद्द होते हैं तो कौन सी टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।
पढ़ें :- झारखंड में शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए
सुपर-4 का तीसरा मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। यह मैच रिजर्व डे के चलते पूरा हो सका जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से हराकर पॉइंट टेबल में पहली पोजीशन हासिल कर ली है। वहीं, मंगलवार को सुपर-4 के चौथे मैच में भारत की श्रीलंका से टक्कर होगी। लेकिन इस मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है। कोलंबो में दिन में 84 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दोपहर में आंधी तूफान आने की आशंका के चलते मैच के शुरू होने में देरी हो सकती है। आंधी तूफान की संभावना 33 प्रतिशत है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा बारिश कम होने की संभावना है लेकिन बादल रहेंगे। दिन में धूप निकलने की उम्मीद काफी कम है। रात में बारिश की संभावना घटकर 55 प्रतिशत रह जाती है।
बाकी बचे मैच रद्द हुए तो फाइनल में होगी ये दो टीमें
सुपर-4 के सभी मैच और टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाना है। अगर भारत-श्रीलंका मैच समेत सुपर-4 के बचे तीन मैच अगर बारिश में धुल जाते हैं और मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता तो पॉइंट टेबल की टॉप टीमें यानी भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। मौजूदा पॉइंट टेबल की बात करें तो भारत 2 अंक और +4.560 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। श्रीलंका 2 अंक और +0.420 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 2 अंक व -1.892 नेट रन रेट के साथ तीसरे और बांग्लादेश शून्य अंक व -0.749 नेट रन रेट के साथ अंतिम पायदान पर है।