नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को खेलेगी। शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करना चाहेगी और जाहिर है इसके लिए टीम के पास एक सॉलिड प्लेइंग इलेवन का होना बेहद जरूरी है। धवन भी पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी भी यही कोशिश रहेगी कि, वो अपनी इस जिम्मेदारी की शुरुआत बेहतरीन तरीके से करें।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, युजवेंद्रा चहल।