Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SL Match Pitch Report: 2011 फाइनल के बाद फिर वानखेड़े में भिड़ेंगे भारत-श्रीलंका, जानिए यहां की पिच का मिजाज

IND vs SL Match Pitch Report: 2011 फाइनल के बाद फिर वानखेड़े में भिड़ेंगे भारत-श्रीलंका, जानिए यहां की पिच का मिजाज

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SL WC Match: 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद आज एक बार फिर वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) का आमना-सामना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में होने वाला है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 33वां गुरुवार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। आखिरी बार इस मैदान पर खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। आइये जानते हैं वानखेड़े की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है और यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों में किसे फायदा मिलेगा।

पढ़ें :- IND vs SL Semi Final: भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमी-फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया; फाइनल में इस टीम से होगी टक्कर

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai) में अब तक कुल 25 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं। इस मैदान पर भारत ने 20 वनडे में से 11 जीते हैं जबकि श्रीलंका ने यहां पर 5 मैचों में से 2 मैच जीते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में वानखेड़े में अभी तक 2 मैच खेले गए हैं और साउथ अफ्रीका ने इन दोनों ही मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े अंतर से जीता है। साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड 229 रनों से और बांग्लादेश को 149 रनों से मात दी। साउथ अफ्रीका ने इन दोनों ही मुकाबलों में 350 से अधिक रन बनाए। ऐसे टॉस जीतने वाली टीम के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे।

वानखेड़े की पिच की बात करें तो इस छोटे मैदान पर स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों हावी दिखाई पड़ते हैं। यहां पर वनडे मैचों में तेज गेंदबाजों ने 226 विकेट और स्पिनर्स ने 118 विकेट चटकाएं हैं। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत के प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद बेहद कम है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 256 का रहा है, जो काफी शानदार है।

Advertisement