IND Vs WI 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला शुरू हो चुका है। ये मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमें आखिरी और निर्णायक मुकाबले को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, भारत ने अच्छी शुरूआत की है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जायडेन सेल्स।
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।