Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI 4th T20I : यशस्वी और गिल के तूफान में उड़ा विंडीज, भारत की 9 विकेट से धमाकेदार जीत, ये खिलाड़ी बना प्लेयर द मैच

IND vs WI 4th T20I : यशस्वी और गिल के तूफान में उड़ा विंडीज, भारत की 9 विकेट से धमाकेदार जीत, ये खिलाड़ी बना प्लेयर द मैच

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs WI 4th T20I : वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-2 से बराबरी कर ली है। शनिवार को खेले गए सीरीज के चौथे मैच में भारत (India) ने मेजबान वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हारकर धमाकेदार जीत हासिल की। इस मैच में 51 गेंदों पर 84 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पढ़ें :- Jasprit Bumrah ने रचा एक और इतिहास; टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले पहले तेज गेंदबाज बनें

फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शाइ होप ने 45 रनों की विस्फोटक पारी से टीम के लिए अहम योगदान दिया। पहली पारी में गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से अर्शदीप सिंह को 3 विकेट और कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। जबकि युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार 1-1 विकेट हासिल हुए।

दूसरी पारी में 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान यशस्वी जायसवाल और शुबमन गिल (Shubman Gill) के बीच पहले विकेट के लिए 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। गिल 47 गेंदों में 77 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड का शिकार बने। जिसके बाद यशस्वी ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। यशस्वी ने 51 गेंदों पर 11 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 84 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच रविवार यानी 13 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisement