Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से रोहित शर्मा बाहर होना तय! टीम इंडिया को मिलेगा नया कैप्टन

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे से रोहित शर्मा बाहर होना तय! टीम इंडिया को मिलेगा नया कैप्टन

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs WI: टीम इंडिया (Team India)  को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर जा रही है। जहां उसे टेस्ट, टी 20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे से रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) बाहर हो सकते हैं। इसके पीछे रोहित का वर्कलोड बढ़ना बड़ी वजह बताया जा रहा है, क्योंकि कप्तान रोहित ने जब से तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी संभाली है, उसके बाद से ही उनका कार्यभार बढ़ गया है।

पढ़ें :- टीम इंडिया के शेर 150 रन पर ढेर, पर्थ में कंगारूओं के पेस अटैक के आगे भारतीय टीम का हुआ बंटाधार

जानें क्यों वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा?

BCCI के एक सूत्र ने कहा कि रोहित आईपीएल और इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान कुछ थके हुए लग रहे थे। चयनकर्ता चाहते हैं कि वह वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के कुछ समय तक आराम करें। उनके टेस्ट या आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज (तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय) से बाहर रहने की संभावना है। चयनकर्ता रोहित से बात करेंगे और उसके बाद फैसला लेंगे।’

हालिया खराब फॉर्म

आपको बता दें कि वर्कलोड बढ़ने के चलते रोहित शर्मा के फॉर्म में गिरावट देखी गई है। उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाया था। इसके बाद से ही रोहित फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2023 में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा था, उन्होंने 16 मैचों में सिर्फ 332 रन बनाए थे।

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली

रहाणे को दी जा सकती है कप्तानी

वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) पर अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं जाते हैं तो टेस्ट में उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी (Ajinkya Rahane Captaincy) कर सकते हैं, वहीं वनडे और टी20 में हार्दिक पांड्या कप्तानी कर सकते हैं। इस दौरे के बाद रोहित सीधा एशिया कप में नजर आ सकते हैं।

बीच होने वाली टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए मैच कार्यक्रम और वेन्यू की घोषणा कर दी गई है। टीम इंडिया (Team India) इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से करने वाली है और इसका समापन 13 अगस्त को टी20 सीरीज के साथ होगा।

पहला टेस्ट- 12 जुलाई से शुरू होगा।
दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई से शुरू होगा
पहला वनडे- 27 जुलाई
दूसरा वनडे- 29 जुलाई
आखिरी वनडे- 1 अगस्त

टी 20 सीरीज शेड्यूल

पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी, जिसके मैच 3,6,8,12 और 13 अगस्त को खेले जाएंगे।

Advertisement