Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI T20 Match : तीसरे मैच में होगी धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री! वेस्टइंडीज की उड़ा चुका है धज्जियां

IND vs WI T20 Match : तीसरे मैच में होगी धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री! वेस्टइंडीज की उड़ा चुका है धज्जियां

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs WI 3rd T20I Match : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच होने वाला है। सीरीज बचाने के लिए भारत को इस मैच में हर हाल में जीतना ही होगा। पिछले दो मैचों में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए तीसरे मैच में कई बड़े बदलावों को उम्मीद है। तीसरे मैच में भारत के युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में शामिल किया जा सकता है।

पढ़ें :- Video: जसप्रीत बुमराह की काबिलियत पर रिपोर्टर ने उठाया सवाल; स्टार गेंदबाज ने दिया करारा जवाब

वेस्टइंडीज दौरे पर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं। टेस्ट सीरीज में यशस्वी को डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट पारी में शतक जड़ने का कारनामा कर सबका ध्यान अपनी खींचा था। इस मैच में उन्होंने पहले मैच में 171 रन की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मैच में 57 रनों की पारी खेली थी। मौजूदा समय में चल रही टी-20 सीरीज में भी वह भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए तीसरे टी-20 मैच में उन्हे भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

तीसरे टी-20 में संभावित प्लेइंग 11 – 

भारत : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल/यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक/मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), सिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।

पढ़ें :- IND vs SL Semi Final: भारत ने अंडर-19 एशिया कप के सेमी-फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया; फाइनल में इस टीम से होगी टक्कर

यहां पर देख पाएंगे मैच

वेस्टइंडीज बनाम भारत तीसरा टी20-मैच 08 अगस्त 2023,मंगलवार को मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना (Providence Stadium, Guyana) में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 8:00 बजे शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मैच को दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Advertisement