मुंबई। स्वतंत्रता दिवस 2023 (Independence Day 2023) के खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Bollywood actor Akshay Kumar) के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)को भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) मिल गई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर खुद यह जानकारी फैंस के साथ साझा की है। एक्टर ने लिखा है, ‘दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी।’
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
पढ़ें :- Video: फ्लॉप फिल्मों के सिलसिले को लेकर अक्षय कुमार का बड़ा बयान, कहा- मैं मरा नहीं हूं...
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म “OMG 2” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी कर रही है। इसी बीच आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खिलाड़ी कुमार ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है, आइए आपको बताते हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को मिली भारत की नागरिकता जैसा कि आप सब जानते हैं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास अब तक भारत की नहीं, बल्कि कनाडा की सिटिजनशिप थी, जिसकी वजह से उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होने पड़ता था। लेकिन अब अक्षय कुमार ने अपने फैंस को जानकारी दी कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल चुकी है, जिसने यकीनन अब ट्रोलर्स की बोलती हमेशा के लिए बंद हो जाएगी।