Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Independence day Shayri: वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे हम… पढ़ें स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी शायरी

Independence day Shayri: वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे हम… पढ़ें स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी शायरी

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Independence day Shayri:  कल भारत अपनी आजादी(Independence Day) का 75वां साल मनाने जा रहा है। इस मौके पर हम तमाम शायरियों से हर साल परिचित होते हैं जो हमें देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत कर देती ​हैं। जिनमे सरफरोशी की तमन्ना, ये देश है वीर जवानों का जैसी कई शायरियां शामिल हैं। लेकिन इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं नई शायरियों और उन शायरों के बारे में भी जो अपने शायरी से देशवासियों को वीर रस(Veer Ras) से लबालब कर देने की क्षमता रखते हैं। ये शायरियां आप हिन्दी(Hindi), ऊर्दू(Urdu) और अंग्रेजी(English) में भी पढ़ सकते हैं। देशभक्ति से जुड़ी इमेज और शायरी(shayri) आप अपने मोबाइल पर स्टेटस(Satus) लगाने के लिए भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे,

हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे — जाफ़र मलीहाबादी

उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता,

जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें — अज्ञात

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है,

भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है — अफ़सर मेरठी

भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ,

दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ — लाल चन्द फ़लक

नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है,

पढ़ें :- Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाके में हुई बारिश

मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है — ज़फ़र अली ख़ाँ

Advertisement