प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रघुराज प्रताप सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही वह डॉक्टरों से परामर्श करते हुए दवाई ले रहे हैं।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
राजा भैया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके समर्थक जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इसके साथ ही सपा व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
अवधेश प्रसाद की पत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी भी कोरोना संक्रमित हैं.।दोनों लखनऊ के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत अन्य मंत्री भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।