India and Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने बेहतरीन 186 रनों की पारी खेली। लंबे अरसे बाद विराट कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में चला। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 1206 दिनों बाद शतक निकला।
पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...
शतक लगाने के बाद कोहली भी मैदान में जश्न मनाते हुए दिखे थे। हालांकि, वो दोहरे शतक लगाने से चूक गए। बता दें कि, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन बनाया है। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 571 रन बनाए हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्द ही आउट करना चाहेगी ताकि वो इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा कर सके।