Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and New Zealand T20 Series: जानिए कब और कैसे देख सकेंगे भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला?

India and New Zealand T20 Series: जानिए कब और कैसे देख सकेंगे भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला?

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and New Zealand T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिरी मुकाबले में दोनों टीमें अपनी ताकत झोंक देंगी।

पढ़ें :- मयंक यादव के बिना आज KKR के खिलाफ उतरेगी LSG; जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

दरअसल, आखिरी मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेंगी। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिरी और निर्णायक मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?

. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा।

. आखिरी मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

पढ़ें :- Women T20 World Cup Schedule : आईसीसी ने विमेन टी20 वर्ल्ड कप के कार्यक्रम का किया ऐलान, जानिए भारत के मैच कब-कब

. इसके साथ ही डीडी फ्री डिश पर आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

पढ़ें :- PBKS ने जीता टॉस, CSK करेगी पहले बल्लेबाजी; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Advertisement