India and Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका की टीम 39.4 ओवर में 215 रनों पर ऑलआउट हो गयी। वहीं, श्रीलंका के दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
शुरूआत में टीम इंडिया लड़खड़ा गई। रोहित, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने पारी को संभाला। हालांकि, हार्दिक पांड्या 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इसके बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल ने पारी को संभाला लेकिन अक्षर पटेल कुछ देर बाद ही पवेलियन लौट गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिता।