Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Sri Lanka ODI Match: वनडे विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटे रोहित-विराट, टीम के लिए अच्छा संकेत

India and Sri Lanka ODI Match: वनडे विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटे रोहित-विराट, टीम के लिए अच्छा संकेत

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Sri Lanka ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। पहले मैच को टीम इंडिया ने 67 रनों से जीत लिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका 306 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली।

पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने 83 रनों की अच्छी पारी खेली थी। वहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुक शनाका ने नाबाद 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि वो अपने टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। दरअसल, भारतीय टीम के लिए ये सीरीज इसलिए अहम है क्योंकि इस वर्ष वनडे विश्व कप भी होना है।

इसके लिहाज से तैयारी जरूरी है। रोहित और विराट जैसे बड़े खिलाड़ियों का फॉर्म में लौटना भारत के लिए सुखद संकेत है। बता दें कि, भारत ने पहले बल्लेबाजी शुरू की थी। रोहित और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी, जिसके कारण टीम बड़ा लक्ष्य बना पाई।

पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका

रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटने का संकेत
दरअसल, बीते काफी दिनों से रोहित शर्मा अपनी फॉर्म को लेकर जूझते नजर आए थे। श्रीलंका के खिलाफ उनका बल्ला चला और 83 रनों की अच्छी पारी खेली। कहा जा रहा है कि विश्व कप से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना अच्छा संकेत है।

Advertisement