Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Sri Lanka ODI Series: क्या टी20 क्रिकेट से सन्यास लेंगे रोहित शर्मा? कहीं ये बड़ी बातें

India and Sri Lanka ODI Series: क्या टी20 क्रिकेट से सन्यास लेंगे रोहित शर्मा? कहीं ये बड़ी बातें

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Sri Lanka ODI Series: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच के बाद कल से वनडे सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट से सन्यास लेने के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, अभी टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी

इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह पर किए गए सवालों का भी जवाब दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि ये संभव नहीं कि आप लगातार मैच खेलते रहें। तीनों फार्मोट में खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम देना पड़ेगा। मैं भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हूं। हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं।

हम देखेंगे कि आईपीएल के बाद क्या होता है। मैंने अब तक यह फॉर्मेट छोड़ने का फैसला नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि नेट्स पर गेंदबाजी के दौरान बुमराह को जकड़न महसूस हो रही थी। इसके कारण ही वो वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडेः 10 जनवरी, बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
दूसरा वनडेः 12 जनवरी, ईडेन गार्डंस स्टेडियम, कोलकाता
तीसरा वनडेः 15 जनवरी, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम थिरुवनंतपुरम

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने पूछा मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?
Advertisement