Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India and Zimbabwe: जिम्बाब्वे पर कहर बनकर टूटे दीपक चाहर, शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को किया पस्त

India and Zimbabwe: जिम्बाब्वे पर कहर बनकर टूटे दीपक चाहर, शानदार गेंदबाजी से मेजबान टीम को किया पस्त

By शिव मौर्या 
Updated Date

India and Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन दिवसीय वनडे सीरीज की शुरूआत हो गई है। आज इस सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। पहले मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। केएल राहुल का ये फैसला एकदम सही साबित हुआ। मेजबान टीम 33 ओवर में 137 रन बनाकर 8 विकेट खो चुकी है। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी की जा रही है।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका

दीपक चाहर (Deepak Chahar) की तरफ से अच्छी गेंदबाजी की जा रही है। भारतीय पेसर ने हरारे में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे को एक के बाद एक तीन झटके दिए, जिसके कारण मेजबान टीम लड़खड़ा गई। बता दें कि, दीपक चाहर तकरीबन छह महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। दीपक चाहर (Deepak Chahar)  आखिरी बार फरवरी में भारतीय टीम के लिए खेले थे। चोटिल होने के कारण वो टीम से बाहर हो गए थे। यही नहीं आईपीएल के पिछले सीजन में भी वो नहीं खेल पाए थे।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
तदिवानाशे मारुमानी, इनोसेंट कैया, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा।

 

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल
Advertisement