Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Digital Payment के मामले में सबसे आगे भारत, एक साल में हुए 89.5 मिलियन लेनदेन

Digital Payment के मामले में सबसे आगे भारत, एक साल में हुए 89.5 मिलियन लेनदेन

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम ने भारत में लेन-देन के तरीके को बिलकुल बदल दिया है। ऑनलाइन लेन-देन के मामले में भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकारी आंकड़ों की माने तो डिजिटल भुगतान के मामले में भारत शीर्ष पर पहुंच गया। विश्वभर में हो रहे कुल डिजिटल भुगतान का 46 फीसदी वास्तविक भुगतान भारत से हो रहा है।

पढ़ें :- Parliament Winter Session 2024 : 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर इसी सत्र में बिल ला सकती है केंद्र सरकार

भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (MyGovIndia) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2022 में भारत ने 89.5 मिलियन डिजिटल लेनदेन किया है और ऑनलाइन भुगतान के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ट्वीट में कहा गया, ‘डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में भारत का प्रभुत्व बरकरार बना हुआ है। इसमें लगातार नए-नए प्रयोगों और विस्तारित कवरेज के कारण हम एक कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहे हैं।’

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने वीडियो शेयर मोदी सरकार को घेरा, लिखा-यह एक ख़ास और पुराना रिश्ता है

इस मामले में शीर्ष पांच में से चार प्रमुख देश ब्राज़ील, चीन, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया के सम्मिलित आंकड़े से भी भारत का आंकड़ा ज्यादा है। डिजिटल भुगतान के मामले में दूसरे नंबर पर ब्राज़ील (29.2 मिलियन लेनदेन), तीसरे नंबर पर चीन (17.6 मिलियन लेनदेन), चौथे नंबर पर थाईलैंड (16.5 मिलियन लेनदेन) और पांचवें नंबर पर दक्षिण कोरिया (8 मिलियन लेनदेन) है।

Advertisement