नई दिल्ली। भारत के बायें हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह का मानना है कि साउथैंप्टन में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारत को अपने दोनों स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ उतरना चाहिए। उन्होंने फाइनल में भारत को क्या करना चाहिए इस पर बात करते हुए कहा कि मेरे विचार से यह मुकाबला बराबरी का होगा। न्यूजीलैंड ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
वहीं भारतीय टीम भी काफी संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में किसी एक को प्रबल दावेदार नहीं माना जा सकता है। मेरे खयाल से जिस तरह का गर्म मौसम है उससे भारत को अश्विन और जडेजा के साथ तो उतरना ही चाहिए, क्योंकि मैच में पहले दिन नहीं तो चौथे और पांचवे दिन स्पिनरों को जरूर मदद मिलेगी। जडेजा और अश्विन की काबिलियत पर कोई शक नहीं किया जा सकता है, लेकिन स्पिनरों को विदेशी पिचों पर मौका कम मिलता है क्योंकि टीमें ज्यादातर तेज गेंदबाजों पर भरोसा करने लगती हैं। बाकी ये दोनों गेंदबाज सर्वगुण संपन्न हैं।