Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कोरोना महामारी से जंग में भारत को मिला अमेरिका का साथ, किया ये बड़ा वादा

कोरोना महामारी से जंग में भारत को मिला अमेरिका का साथ, किया ये बड़ा वादा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिका ने कोरोना महामारी से जंग में भारत को मदद का हाथ बढ़ाया है। कहा है कि वह कोविड-19 वैक्सीन के लिए शीघ्र कच्चा माल और मेडिकल उपकरण मुहैया करायेगा। बता दें कि अमेरिका ने कोविशील्ड वैक्सीन के उत्पादन के लिए आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति करने के लिए सहमति जताई है।

पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया है कि जिस तरह महामारी की शुरुआत में भारत ने अमेरिका की मदद की थी, उसी तरह जरूरत के इस वक््त में हम भारत की मदद करने को लेकर दृढ़-संकल्प हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी के परभणी दौरे पर देवेंद्र फडणवीस, बोले-नफरत फैलाने का उनका काम है, जो आज यहां कर गए

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी कोविड महामारी के इस संकट काल में भारत के साथ सहयोग की बात कही है।

उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना महामारी के इस विस्फोटक दौर में अमेरिका भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम सहायता कर रहे हैं। हम भारत के लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं, जिसमें साहसी स्वास्थकर्मी भी शामिल हैं।

पढ़ें :- ट्रेन के अंदर महिला को जलाया जिंदा, देखती रही पब्लिक, VIDEO वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार
Advertisement