India No. 1 in All three Formats of Cricket: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गजों से सजी टीम को भारत की युवा टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से धूल चटा दी। इस युवा टीम ने ये बड़ा कारनामा तब कर दिखाया, जब रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पाण्ड्या और कुलदीप यादव जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने बड़ा कारनामा करते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 का ताज हासिल किया है।
पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म
दरअसल, आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए पहली पोजीशन हासिल कर ली है, जबकि टेस्ट और टी-20 में भारत पहले से ही नंबर-1 की पोजीशन पर था। इसी के साथ क्रिकेट के इतिहास में भारत दूसरी ऐसी टीम बन गयी है जिसने एक साथ तीनों फॉर्मेट में पहली पोजीशन हासिल की हो। इससे पहले अगस्त 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा किया था। हालांकि, एशियाई क्रिकेट के इतिहास में भारत ऐसा करने वाला इकलौता देश है। आइये एक नजर डालते हैं मौजूदा रैंकिंग्स पर…
आईसीसी टी-20 रैंकिंग
नंबर-1: भारत (264 रेटिंग अंक)
नंबर-2: इंग्लैंड (261 रेटिंग अंक)
पढ़ें :- संजय मांजरेकर ने कोच गंभीर को लेकर दिया विवादित बयान; बोले- उसके पास ना शब्द हैं, ना तमीज है... मीडिया से दूर रखो
नंबर-3: पाकिस्तान (254 रेटिंग अंक)
नंबर-4: न्यूजीलैंड (254 रेटिंग अंक)
नंबर-5: साउथ अफ्रीका (251 रेटिंग अंक)
आईसीसी वनडे रैंकिंग
नंबर-1: भारत (116 रेटिंग अंक)
पढ़ें :- रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे शिखर धवन, कहा- उन पर सवाल उठाना ठीक नहीं, उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है
नंबर-2: पाकिस्तान (115 रेटिंग अंक)
नंबर-3: ऑस्ट्रेलिया (111 रेटिंग अंक)
नंबर-4: साउथ अफ्रीका (106 रेटिंग अंक)
नंबर-5: इंग्लैंड (105 रेटिंग अंक)
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग
नंबर-1: भारत (118 रेटिंग अंक)
पढ़ें :- Mohammed Shami Comeback : कोच ने मोहम्मद शमी की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट; अगले महीने मैदान पर आएंगे नजर
नंबर-2: ऑस्ट्रेलिया (118 रेटिंग अंक)
नंबर-3: इंग्लैंड (115 रेटिंग अंक)
नंबर-4: साउथ अफ्रीका (104 रेटिंग अंक)
नंबर-5: न्यूजीलैंड (100 रेटिंग अंक)