नई दिल्ली। विपक्षी इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर हुई। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने बताया कि समन्वय समिति ने सीट-बंटवारे के निर्धारण के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि साथी दल बातचीत करेंगे और जल्द से जल्द निर्णय लेंगे। आज की बैठक में 12 दलों के नेता शामिल हुए। टीएमसी (TMC) के अभिषेक बनर्जी बीजेपी और पीएम मोदी की राजनीतिक प्रतिशोध के कारण ईडी (ED)की पूछताछ की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो सके। गठबंधन की पहली सार्वजनिक सभा अक्तूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।
पढ़ें :- Anna University Sexual harassment Case : तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने खुद को मारे कोड़े, 48 दिनों तक रहेंगे उपवास पर
LIVE: Press briefing by INDIA parties coordination committee in New Delhi. https://t.co/39GDL0Zaf2
— Congress (@INCIndia) September 13, 2023
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress General Secretary KC Venugopal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पहली रैली में महंगाई, बेरोजगारी और बीजेपी के भ्रष्टाचार का मुद्दा होगा। हमने यह भी फैसला किया है कि कुछ मीडिया ग्रुप्स के कुछ एंकर के शो में इंडिया ग्रुप के कोई भी नेता शामिल नहीं होंगे।
पढ़ें :- Maharashtra Cabinet: महायुति के तीनों दलों से ये नेता बन सकते हैं मंत्री; देखें 43 संभावित मंत्रियों की लिस्ट
विपक्षी गठबंधन का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा
इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक को लेकर एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि सात सीटों पर हुए उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है। इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ एकजुट हो रहा है। आने वाले समय में हम और भी सीटें जीतेंगे।
इस मीटिंग में शरद पवार (NCP), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), टीआर बालू (DMK), तेजस्वी यादव (RJD), संजय राउत (शिव सेना, उद्धव गुट), संजय झा (JDU), हेमंत सोरेन (JMM), राघव चड्ढा (AAP), डी राजा (CPI), उमर अब्दुल्ला (NC), मेहबूबा मुफ्ती (PDP) और जावेद अली (SP) पहुंचे थे।