India-New Zealand Relation : न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन (Prime Minister Christopher Luxon) द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों (bilateral trade and economic relations) को मजबूत करने के लिए रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। भारत दौरे पर पहुंचे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सन (Prime Minister Christopher Luxon) से पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को मुलाकात की। इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्राष्यक्षों के बीच कई अहम समझौते भी हुए। जिसके बारे में दोनों नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस (Joint press conference) के दौरान जानकारी दी। संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री लक्सन भारत से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। कुछ दिन पहले ऑकलैंड में होली के रंग में रंग कर उन्होंने जिस तरह से उत्सव का माहौल बनाया वो हम सबने देखा।
पढ़ें :- China Prime Minister Li Qiang : न्यूजीलैंड पहुंचे चीन के प्रधानमंत्री Li Qiang , सुरक्षा मामलों पर हो सकती है चर्चा
पीएम लक्शन की पीएम मोदी ने की तारीफ
पीएम मोदी ने पीएम लक्शन की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री लक्सन के न्यूजीलैंड में बसने वाले भारतीय मूल के लोगों के प्रति लगाव को इस बात से भी देखा जा सकता है कि उनके साथ एक बड़ा कम्युनिटी डेलिगेशन (Community Delegation) भी भारत आया है। पीएम मोदी ने कहा कि उन जैसे युवा, ऊर्जावान और प्रतिभाशाली लीडर का इस वर्ष रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) का मुख्य अतिथि होना खुशी की बात है।
द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने द्विपक्षीय संबंधों (bilateral relations)के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत और संस्थागत रूप देने का निर्णय लिया है। ज्वाइंट एक्सरसाइज-ट्रेनिंग (Joint Exercise-Training), पोर्ट विजिट के साथ-साथ रक्षा उद्योग जगत (Defense Industry) में भी आपसी सहयोग के लिए रोड मैप बनाया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि हिंद महासागर में मैरी टाइम सिक्योरिटी (Maritime Security) के लिए कंबाइंड टास्क फोर्स 150 (Combined Task Force 150) में हमारी नौसेनाएं मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीत परस्पर लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) पर निगोशिएशन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे आपसी व्यापार और निवेश की शक्ति(The power of mutual trade and investment) को बढ़ावा मिलेगा।
दोनों देशों के बीच अहम समझौते
पीएम मोदी ने कहा कि डेयरी, फूड प्रोसेसिंग और फार्मा जैसे सेक्टर में आपसी सहयोग और निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी(Renewable Energy) और क्रिटिकल मिनरल (Critical Mineral) के क्षेत्र में हमने आपसी सहयोग को प्राथमिकता दी है. फॉरेस्ट्री और हॉर्टिकल्चर में संयुक्त रूप से काम किया जाएगा. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड के पीएम के साथ आए बड़े बिजनेस डेलीगेट्स को भारत में नई संभावनाओं के देखने और समझने का अवसर मिलेगा।
खेलों में पुराने संबंध
पीएम मोदी ने कहा कि क्रिकेट हो, हॉकी या माउंटेनरिंग दोनों देशों के बीच खेलों में पुराने संबंध हैं। हमने स्पोर्ट्स में कोचिंग और खिलाड़ियों के एक्सचेंज के साथ स्पोर्ट्स साइंस, साइक्लॉजी और मेडिसिन में भी सहयोग पर बल दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2026 में दोनों देशों के बीच खेल संबंधों के 100 साल मनाने का निर्णय लिया गया है।
डिजिटल ट्रांजेक्शन और टूरिज्म
पीएम मोदी ने कहा कि स्किल वर्कर्स की मोबिलिटी उसको सरल बनाने और अवैध अप्रवासन से निपटने के लिए एक समझौते पर तेजी से काम किया जाएगा। यूपीआई, कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रांजेक्शन और टूरिज्म बढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा।
भारत में न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटी के कैंपस खुलेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे पुराने संबंध हैं। हम न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज को कैंपस खोलने के लिए भारत में आमंत्रित करते हैं।