Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. India-Pakistan Earthquake: भारत-पाकिस्तान समेत पांच देशों में आया भूकंप, रिएक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

India-Pakistan Earthquake: भारत-पाकिस्तान समेत पांच देशों में आया भूकंप, रिएक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

By Abhimanyu 
Updated Date

Earthquake: भारत-पाकिस्तान समेत पांच देशों में शनिवार को भूकंप आया है। इस दौरान रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता  4.0 से लेकर 6.5 तक मापी गयी। भारत में जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

पढ़ें :- टेक महिंद्रा WEF की लिस्ट में हुई शामिल, ये संगठन AI को असल दुनिया में कर रहा इस्तेमाल

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब 1 बजे पाकिस्तान के इस्लामाबाद के पास 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। इसके झटके जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया कि, भूकंप के बाद पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, अभी और जानकारी का इंतजार  है।

भारत और पाकिस्तान के अलावा ताजिकिस्तान, टोंगा और पपुआ न्यू गिनी में भी शनिवार को भूकंप आया है। ताजिकिस्तान में रिएक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जोकि जमीन से 110 किलोमीटर की गहराई में आया। वहीं, टोंगा में भूकंप की तीव्रता 6.5 के आसपास और पपुआ न्यू गिनी में तीव्रता 5.4 मापी गयी।

Advertisement