Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. India Post Recruitment: भारतीय डाक विभाग ने कई पोस्ट पर निकले भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

India Post Recruitment: भारतीय डाक विभाग ने कई पोस्ट पर निकले भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

India Post Recruitment: इंडिया पोस्ट ने स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर कई वैकेंसी का ऐलान किया है. इसके लिए www.indiapost.gov.in पर विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस सरकारी नौकरी के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सबसे विशेष बात है कि 10वीं पास योग्य कैंडिडेट्स भी इंडिया पोस्ट वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भर्ती प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है.

पढ़ें :- RITES Recruitment: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस ने कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह बेहतरीन अवसर है. इच्छुक कैंडिडेट्स 14 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. ये सभी वैकेंसी कर्नाटक क्षेत्र के लिए हैं. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 27 स्टाफ कार ड्राइवर वैकेंसी को भरा जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है.

पदों का विवरण

इंडिया पोस्ट भर्ती अभियान 2024 के माध्यम से कुल 27 स्टाफ कार ड्राइवर वैकेंसी को भरा जाएगा. जानिए किस क्षेत्र में कितने पदों पर होगी भर्ती-

योग्यता और आयु सीमा 

इंडिया पोस्ट में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का 10वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही आवेदक की उम्र 18 साल से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी को 3 साल तक की छूट मिलेगी. सरकारी कर्मचारी 40 साल की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं (केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों को ध्यान में रखना होगा). एक्स सर्विसमैन को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी. एससी या एसटी वर्ग से हैं तो 8 साल एवं ओबीसी वालों को 6 साल की छूट मिलेगी.

वेतनमान 

इंडिया पोस्ट में ड्राइवर के पद पर चयनित योग्य कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर हर महीने 19,900 से लेकर 63,200 रुपये तक दिए जाएंगे. यह सैलरी 7वें वेतन आयोग के पे लेवल 2 के हिसाब से दी जाएगी. इसके साथ ही चयनित कैंडिडेट्स को अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. आवेदक को थ्योरी टेस्ट/ ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट देने होंगे. ड्राइविंग टेस्ट में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को ही इन 27 पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी. चयनित कैंडिडेट्स के लिए 2 साल का प्रोबेशन पीरियड तय किया गया है.

पढ़ें :- NIACL Recruitment: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कई पद पर निकली भर्ती, ये डिग्री वाले लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई

कहां आवेदन भेजें?

इंडिया पोस्ट में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र भरने के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके इस पते पर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के जरिए भेजना होगा- “प्रबंधक, मेल मोटर सेवा, बेंगलुरु- 560001”. अन्य जानकारी के लिए www.indiapost.gov.in पर जारी किया गया ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Advertisement