India retain same squad for 2nd Test against Bangladesh: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हारकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। लेकिन, मेहमान टीम दूसरी पारी में 234 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। इसी जीत के कुछ घंटों बाद ही बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, “पुरुष चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा।” यानी दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।
NEWS India retain same squad for 2nd Test against Bangladesh.
More Details
#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/2bLf4v0DRu पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : 'हाइब्रिड मॉडल' पर ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC की लगी मुहर, यहां खेले जाएंगे भारत के मुकाबले
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
चेन्नई टेस्ट का स्कोर कार्ड
भारत की पहली पारी- 376/10 (91.2 ओवर)
सबसे ज्यादा रन: रविचंद्रन अश्विन 113 रन (133 गेंद)
पढ़ें :- भारत से पहले पाकिस्तान खुद कर देगा चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट? पूर्व पाक कप्तान का बड़ा बयान
(बांग्लादेश) सबसे ज्यादा विकेट: हसन महमूद 5 विकेट (22.2 ओवर 83 रन)
बांग्लादेश की पहली पारी- 149/10 (47.1 ओवर)
सबसे ज्यादा रन: शाकिब अल हसन 32 रन (64 गेंद)
(भारत) सबसे ज्यादा विकेट: जसप्रीत बुमराह 4 विकेट (11 ओवर 50 रन)
भारत की दूसरी पारी- 287/4 घोषित (64 ओवर)
सबसे ज्यादा रन: शुबमन गिल नाबाद 119 रन (176 गेंद)
पढ़ें :- Video: एडिलेड पहुंचते ही यशस्वी जायसवाल कर बैठे बड़ी गलती! कप्तान रोहित शर्मा ने लगाई डांट
(बांग्लादेश) सबसे ज्यादा विकेट: मेहदी हसन मिराज 2 विकेट (25 ओवर 103 रन)
बांग्लादेश की पहली पारी- 234/10 (62.1 ओवर)
सबसे ज्यादा रन: नजमुल हुसैन शान्तो 82 रन (127 गेंद)
(भारत) सबसे ज्यादा विकेट: रविचंद्रन अश्विन 6 विकेट (21 ओवर 88 रन)