Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India vs England: इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा नहीं आए नजर

India vs England: इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा नहीं आए नजर

By शिव मौर्या 
Updated Date

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम की तस्वीर को शेयर किया है। बीसीसीआई ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें विराट कोहली, जसप्रीम बुमराह, रविंद्र जडेजा समेत अन्य खिलाड़ी दिख रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं।

पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स

इसको लेकर कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे। इंग्लैंड दौरे पर जा रही टीम इंडिया को एक रिशेड्यूल टेस्ट मैच के अलावा तीन टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं, इस दौरे पर टीम इंडिया 4 दिन का एक वॉर्म-अप मैच के अलावा दो टी20 अभ्यास मैच भी खेलेगी। बता दें कि, टीम इंडिया की तरफ से पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क लिए टीम का ऐलान कर दिया गया था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

 

Advertisement