Mumbai Test : टीम इंडिया (Team India) के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट में 372 रनों से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर कई बातें कही है। उनके एक बयान के बाद करोड़ों क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि कोई कप्तान हो, कोई हेड कोच हो या कोई भी मैनेजमेंट हो। उन्होंने कहा कि सबका लक्ष्य एक ही है कि हम भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाएंगे। विराट ने बताया कि क्यों टीम इंडिया कानपुर टेस्ट जीत नहीं पाई थी। मुंबई टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है।
पढ़ें :- Video : CM योगी का दो टूक बयान, बोले-यह 'वक्फ बोर्ड' है या भू-माफियाओं का बोर्ड है,एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे
The mindset is to take Indian cricket forward and stay at the top: #TeamIndia Captain @imVkohli #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/NWrxTih29K — BCCI (@BCCI) December 6, 2021
विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोमवार को मैच खत्म होने के बाद कहा कि कानपुर में न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छा मैच ड्रॉ कराया। वहां पिच पांचवें दिन की तरह बर्ताव नहीं कर रही थी, गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की थी, लेकिन यहां पर अच्छा विकेट था, टर्न था और बाउंस था, जिसकी वजह से गेंदबाजों को अपना काम करने में मुश्किल नहीं आई। हम सभी देश की सेवा कर रहे हैं, पहले रवि भाई थे, अब राहुल भाई हैं।
पढ़ें :- केजरीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-बीजेपी पर आप चुप रहे, अभी तक आप दोनों के बीच ये सहयोग था चोरी छिपे
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा कि हम नए लीडर बनाना चाहते हैं। हम ऐसे खिलाड़ी बनाना चाहते हैं, जो आगे आकर अपना काम करें। उन्होंने कहा कि कल को मैं कप्तान नहीं रहूंगा, कल को राहुल भाई कोच नहीं रहेंगे, लेकिन हमारा लक्ष्य यही है कि भारतीय क्रिकेट शिखर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमने साउथ अफ्रीका में पिछली बार अच्छा किया था। हम समझ चुके हैं। विदेश में हम पिछले कुछ सालों से अच्छा करते आ रहे हैं। अब मौका है कि साउथ अफ्रीका में एक अच्छा क्रिकेट खेला जाए।