U19 Asia Cup Final LIVE : अंडर-19 एशिया कप के शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। फाइनल मैच में भारत के खिलाफ श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने वर्षाबाधित इस खिताबी मुकाबले में 38 ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 99 रनों का लक्ष्य रखा है।
पढ़ें :- Video- लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग का तांडव, कई हॉलीवुड हस्तियों के बंगले समेत 1000 घर जलकर खाक
Update: India U19's target has been revised to 99 from 38 overs as per DLS method. #BoysInBlue
Details – https://t.co/GPPoJpzNpQ
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
पढ़ें :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा का निधन: पार्टी में दौड़ी शोक की लहर; सैफई में होगा अंतिम संस्कार
भारत को अब मैच जीतने के लिए 99 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है। बारिश के कारण ओवरों की संख्या कम कर गई है और इसे घटाकर 38-38 ओवरों का कर दिया गया है। श्रीलंका की ओर से यासिरु रोड्रिगो ने नाबाद 19, रवीन डी सिल्वा ने 15 और सदिशा राजपक्षे तथा मथीशा पथिराना ने 15-15 रन बनाए। भारत के लिए विक्की ओस्तवाल ने 3, कौशल तांबे ने 2 और रवि कुमार, राज बावा तथा राजवर्धन ने एक-एक विकेट चटकाए।