मलेशिया। भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को अंडर-19 वूमेन्स एशिया कप 2024 का खिताब जीत (U-19 Women’s Asia Cup 2024) लिया है। कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 41 रनों से हराया। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए 118 रनों का टारगेट मिला था, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई। बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) 76 रन पर ही ढेर हो गई। पहली बार यह टूर्नामेंट आयोजित हुआ है। ऐसे में भारतीय टीम (Indian Team) ने खिताब जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
पढ़ें :- बांग्लादेश में हिंदू और ईसाइयों के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर सरकार को उठानी चाहिए आवाज: प्रियंका गांधी
त्रिशा ने बल्ले से छुड़ाये छक्के
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम (Indian Team) ने 7 विकेट पर 117 रन बनाए।भारत की ओर से ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने 47 गेंदों पर सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं मिथिला विनोद (17 रन), कप्तान निकी प्रसाद (12 रन) और आयुषी शुक्ला (10 रन) भी दोहरे अंकों तक पहुंचने में कामयाब रहीं। बांग्लादेश (Bangladesh) की तरफ से फरजाना इस्मिन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं निशिता अक्तेर निशि को दो और हबीबा इस्लाम को एक सफलता हाथ लगी।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝘾𝙝𝙖𝙢𝙥𝙞𝙤𝙣 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜
Scoreboard
https://t.co/uREtAlBiiq#TeamIndia | #ACC | #ACCWomensU19AsiaCup | #Final pic.twitter.com/WkSP8KBDmm पढ़ें :- हिंदुओं पर हमलों को लेकर असम के होटल मालिकों ने लिया बड़ा फैसला; बांग्लादेशियों की एंट्री बैन
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
जवाब में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) 18.3 ओवरों में महज 76 रनों पर पैक हो गई। विकेटकीपर जुएरिया फिरदौस ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे। वहीं ओपनर फहोमिदा चोया ने 18 रन बनाए. इन दोनों के अलावा बाकी की बांग्लादेशी बल्लेबाज दोहरे अंकों तक नहीं पहुंच सकीं। भारतीय टीम (Indian Team) की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्पिन गेंदबाजों सोनम यादव और परुणिका सिसोदिया को भी दो-दो सफलता हासिल हुईं। वीजे जोशिथा को भी एक विकेट हासिल हुआ।