नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जीत के लिए लड़ाई लड़ रही है। उसके सामने 444 रनों के टारगेट की मुश्किल चुनौती है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया ने हिम्मत नहीं हारी है। जीत के लिए जी जान लगाने को तैयार है। टीम इंडिया (Team India) की सबसे बड़ी उम्मीद उसके मुख्य बल्लेबाज रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। कोहली चौथे दिन 44 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया पूरी कोशिश में होगा कि वो कोहली को जल्दी से जल्दी पवेलियन की राह दिखाए, लेकिन ये आसान नहीं होगा।
पढ़ें :- Virat Kohli in Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई अखबारों के पहले पन्ने पर छाए विराट कोहली; हिन्दी-अंग्रेजी और पंजाबी हेडलाइन में छपी खबरें
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) उस स्थिति में पहुंच गई है जहां से वो मैच जीत सकती है। टीम में भी इसी तरह की बातें हुई हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी ने मैच के बाद कहा है कि टीम इंडिया (Team India) के कैम्प में सिर्फ यही बात हुई है कि मौजूदा स्थिति में से मैच कैसे जीता जाए?
टीम इंडिया (Team India) को तो कोहली पर भरोसा है और इस बल्लेबाज को भी अपने आप पर भरोसा है कि वह वही खिलाड़ी हैं जो भारत को मैच जिता सकते हैं। कोहली ने ये बात मैच शुरू होने से पहले ही कह दी थी। कोहली ने टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) के फाइनल से पहले आईसीसी से बात करते हुए कहा था कि जब भी वह सुबह उठते हैं तो उन्हें अपने आप में विश्वास रहता है कि वह वही खिलाड़ी हैं जो टीम को मैच जिता सकते हैं। उन्होंने कहा था कि वह इस स्थिति में होना पसंद करते हैं जहां टीम उनसे उम्मीद करे कि वह मैच जिताएं।
कोहली चाहते हैं कि जब वह मैदान पर हों तो टीम राहत की सांस ले। कोहली ने जो बातें कहीं थो वह काफी हद सही हैं। वो जब मैदान पर रहते हैं तो टीम इंडिया (Team India) को टेंशन नहीं रहती। फाइनल में भी यही हाल है। कोहली पर ही उम्मीदें हैं और फिर भी टीम इंडिया (Team India) ज्यादा टेंशन नहीं है। बस अब समय आ गया है कि कोहली वो काम करें जो वो चाहते हैं- टीम को मैच जिताने का। कोहली अगर ऐसा करने में सफल रहते हैं तो भारत 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सूखे को खत्म कर देगा।
लैंगर ने भी मानी बात
पढ़ें :- ICC Test Rankings : विराट कोहली को बड़ा झटका, 10 साल बाद टॉप-20 से हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच ने भी इस बात को माना है कि जब तक कोहली क्रीज पर हैं तब तक ऑस्ट्रेलिया राहत की सांस नहीं ले सकता। कोहली जब तक खड़े हैं तब तक टीम इंडिया (Team India) के जीत हासिल करने के चांसेस काफी ज्यादा हैं। ऑस्ट्रेलिया भी आखिरी दिन कोहली को जल्दी आउट होने के इरादे से उतरेगा और वह इसके लिए वह निश्चित तौर पर रणनीति भी बना रहा होगा।