Hardeep Singh Nijjar Murder Controversy: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा की सरकारों के बीच मतभेद बढ़ता जा रहा है। इस मामले में सोमवार को कनाडा की सरकार ने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद भारत ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए कनाडा के उच्चायुक्त (High Commissioner of Canada) को आज तलब किया गया और भारत स्थित एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया है।
पढ़ें :- भारत की कार्रवाई से बौखलाया कनाडा; पीएम ट्रूडो बोले- मोदी सरकार ने गलती कर दी
इस मामले में भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त (High Commissioner of Canada) को आज तलब किया गया और भारत स्थित एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में बताया गया। राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है। यह फैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दिखाता है। फिलहाल निष्कासित किए गए राजनयिक का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
India expels a senior Canadian Diplomat: https://t.co/TS8LHCUuuY pic.twitter.com/Y0pXq3v1DG
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 19, 2023
ये है पूरा मामला
पढ़ें :- G7 Summit 2024: भारत रवाना होने से पहले बाइडन-ट्रूडो से मिले पीएम मोदी, मेहमाननवाजी के लिए इटली को कहा धन्यवाद
खालिस्तान टाइगर फोर्स के सरगना हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर कनाडा ने सोमवार को एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। दरअसल, ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने कहा कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या (Murder of Hardeep Singh Nijjar) के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के पास यह मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी भी प्रकार की संलिप्तता अस्वीकार्य है।
भारत ने आरोपों पर किया पलटवार
कनाडा के आरोपों पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर कहा गया कि इस तरह के आरोप सिर्फ उन खालिस्तानी आतंकी और कट्टरपंथियों से ध्यान हटाने के लिए जिन्हें लंबे समय से कनाडा में शरण दी जा रही है और जो भारत की क्षेत्रीय एकता और अखंडता के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं। इन चरमपंथी ताकतों का संगठित अपराध, ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी से जुड़ाव भी कनाडा के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा में अलगाववाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारतीय राजनयिकों (Indian Diplomats) के खिलाफ हिंसा भड़का रहे हैं राजनयिक परिसरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कनाडा में भारतीय समुदाय (Indian community) और उनके पूजा स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। हम भारत के ऐसी किसी भी गतिविधि से जुड़े होने की बात को स्पष्ट तौर पर नकारते हैं और कनाडा सरकार से अपील करते हैं कि वह अपनी जमीन से भारत के खिलाफ काम कर रहे भारत-विरोधी तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।