Indian Navy Recruitment: भारतीय नौसेना ने SSR की मेडिकल ब्रांच में सेलर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स 10 अप्रैल तक इसमें अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स sailornavy.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 14 से 16 अप्रैल के बीच इसकी करेक्शन विंडो खुलेगी।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 50% मार्क्स के साथ पास।
- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी सब्जेक्ट्स होने चाहिए।
- हर सब्जेक्ट में कम से कम 40% मार्क्स आने चाहिए।
- 12वीं के पेपर देने वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी
21,700 रुपए- 69,100 रुपए
एज लिमिट
- SSR मेडिकल 02/2025 बैच- 16 से 20 साल
- SSR मेडिकल 02/ 2026 बैच- 16 से 19 साल
सिलेक्शन प्रोसेस
- स्टेज 1- इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट
- स्टेज 2- फिजिकल टेस्ट, रिटन एग्जाम और मेडिकल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट sailornavy.cdac.in पर जाएं। INET SSR मेडिकल पर क्लिक करें। “Register” या “New Registration” पर क्लिक करें। अप्लाई नाउ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।