Rachin Ravindra, ICC Player of the Month: न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने अक्टूबर 2023 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड अपने नाम किया है। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बदौलत रचिन रवींद्र ने यह उपलब्धि हासिल की है। इस पुरस्कार की दौड़ में उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को पीछे छोड़ दिया।
पढ़ें :- न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या आखिरी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए इसकी वजह
भारत में अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे 23 वर्षीय रचिन रवींद्र ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 123 रनों की पारी खेली और फिर महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों की समान प्रभावशाली पारी दर्ज करते हुए एक और शतक जोड़ा। कुल मिलाकर, रवींद्र ने विश्व कप में न्यूजीलैंड के पहले छह मैचों में 81.20 की औसत से 406 रन बनाए, जिससे कीवी टीम टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर पहुंच गई।
बता दें कि न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति बेंगलुरू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और वह 90 के दशक में बेंगलुरू से न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए। रचिन का जन्म न्यूजीलैंड के शहर वेलिंग्टन में 1999 में हुआ था। रचिन के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन हैं. उन्होंने अपने बेटे का नाम राहुल द्रविड़ के नाम से RA और सचिन के नाम से CHIN शब्द से जोड़कर बनाया है।