India Post GDS Recruitment: भारतीय डाक विभाग ने देश के विभिन्न सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवकों के पद पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन भर्तियों के लिए योग्यता सिर्फ दसवीं पास मांगी गई है। अगर आप 10वीं पास है और शानदार नौकरी की तलाश में हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हो।
पढ़ें :- 26 December ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं
भारतीय डाक विभाग ने सभी सर्किल में कुल 30,041 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (3 अगस्त) से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 23 अगस्त तक आवेदन भर सकते हैं।
डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए 3084 वैकेंसी, बिहार सर्किल के लिए 2300, छत्तीसगढ़ सर्किल के लिए 721, राजस्थान सर्किल के लिए 2031, मध्य प्रदेश सर्किल के लिए 1565 वैकेंसी निकाली हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों में पदों की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।
भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों को ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवकों के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
- उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
- 10वीं में मैथ्स, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी। 10वीं तक स्थानीय भाषा पढ़ी होना भी जरूरी है।
- उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 23 अगस्त को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
- अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीवारों को 3 साल की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। सभी उम्मीदवारों के जमा आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची तैयारी की जाएगी।
पढ़ें :- PGCIL Recruitment: PGCIL में ऑफिसर ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
वेतनमान
ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये। असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर 10,000 से 24,470 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की प्राथमिकता नहीं मिलेगी। अंतिम चयन 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार डाक विभाग के जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल, indiapostgdsonline.cept.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों के पहले रजिस्टर्ड करना होगा और फिर रजिस्टर्ड विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं भरना है।