Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कनाडा और भारत के बीच हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। इन सबके बीच केंद्र सरकार ने कनाडा में रहने वाले और वहां की यात्रा करने वाले भारतीय लोगों और छात्रों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। भारत की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों, आपराधिक हिंसा और घृणा-अपराधों के मद्देनज़र अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा-ऐसे कृत्यों से कमजोर नहीं होगा हमारा संकल्प

इसके साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में भारत विरोधी एजेंडा का विरोध करने के कारण भारतीय राजनयिकों और भारतीयों के एक वर्ग को निशाना बनाए जाने का भी जिक्र किया गया है। सरकार ने कनाडा में ऐसी जगहों की यात्रा से बचने की सलाह दी गई है, जहां ऐसी वारदात हुई हैं।

पढ़ें :- WTC Standings Update : भारत दूसरे पायदान पर खिसका; BGT में असंभव को करना होगा संभव!

बता दें कि, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कनाडा की संसद, हाउस ऑफ कॉमंस में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता की बात कही थी। उन्होंने कहा था, कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता से जांच कर रही हैं। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस बयान के बाद भारत की तरफ से इन आरोपों को खारिज कर दिया गया।

Advertisement