IndiGo Pilot Attacked Video : इंडिगो की एक फ्लाइट में यात्रियों के हंगामा करने और क्रू पर हमला का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें फ्लाइट की उड़ान में देरी होने पर एक यात्री ने फ्लाइट के पायलट को मुक्का जड़ दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यात्री को विमान से उतारकर सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
पढ़ें :- PM मोदी ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ के साथ पतंगबाजी का उठाया लुत्फ, साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार 14 जनवरी 2024 शाम 7 बजे की है। इंडिगो की यह फ्लाइट 6E 2175 दिल्ली से गोवा जा रही थी। आरोपी की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। घटना के बाद एयरपोर्ट एथॉरिटी ने फ्लाइट से इस पैसेंजर को उतारा और सीआईएसएफ के हवाले कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि विमान की शुरुआती टीम ने FDTL यानी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स का उल्लंघन किया, जिसके चलते विमान में नए पायलट पहुंचे और वह अनाउंसमेंट कर रहे थे। खास बात है कि फ्लाइट में काफी देरी भी हो चुकी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट 13 घंटे लेट हो चुकी थी। तभी आरोपी ने पायलट पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि मारने वाले शख्स और एयर होस्टेस के बीच बाद में बहस भी हुई।
Uproar over Indigo flight delay, passenger punches pilot, FIR registered pic.twitter.com/FdEUof0BoD
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) January 15, 2024
पढ़ें :- विराट कोहली से पूछा- क्या वह अपने 54वें शतक के बारे में सोच रहे थे? ये सुपरस्टार बल्लेबाज ने दिया ये जवाब
वायरल वीडियो पैसेंजर सीट से शूट किया गया है। जिसमें एक ओर जहां आरोपी कह रहा है, ‘चलाना है चलाओ, नहीं चलाना है मत चलाओ खोल गेट…। हम यहां कितनी देर से बैठे हुए हैं।’ वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग उस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।